जयपुर। जयपुर अब वल्र्ड हेरिटेज की श्रेणी में आ जाने के बाद सरकार द्वारा पर्यटन उद्योग को प्रोत्साहित करने हेतु बुनियादी और मूलभूत सुविधाओं को बढ़ाने के निर्णय का जयपुर चैम्बर ने स्वागत करते हुये बताया कि इससे पर्यटकों में और आकर्षण बढ़ेगा, जिससे पर्यटन उद्योग एवं निर्यात को बढ़ावा मिलेगा।
जयपुर चैम्बर ऑफ कामर्स एण्ड इण्डस्ट्री के अध्यक्ष अशोक धूत एवं मानद सचिव अजय काला के अनुसार सरकार ने पर्यटकों को आकर्षित करने हेतु पर्यटन स्थलों पर मूलभूत एवं बुनियादी सुविधाओं को बढ़ाने का निर्णय एक स्वागत योग्य कदम है। इन सुविधाओं में मुख्यत: साफ-सफाई, सुरक्षित सेवाओं को बढ़ाना, गाईडो का पंजीकरण एवं क्षेत्र को विकसित करना, जनसुविधाओं को आधुनिक बनाना जैसे कार्य किये जाएंगे। इसके अलावा पर्यटन स्थलों के माध्यम से रोजगार के अवसरों को सुलभ कराना, प्रशिक्षण देना, मेला विकास प्राधिकरण को सुदृढ़ करना जैसे कार्यों को भी सरकार द्वारा प्राथमिकता दिया जाना, एक स्वागत योग्य है। उल्लेखनीय है कि राज्य में दिसंबर 18 से मई 19 तक 2.45 करोड़ देशी-विदेशी पर्यटक आये थे, जबकि गत वर्ष इसी समान अवधि में 1.56 करोड़ पर्यटक आये हैं। इससे पर्यटकों में आकर्षण जहां बढ़ेगा वहीं पर्यटन उद्योग के साथ-साथ इस पर आधारित अनेक व्यवसाय जिनमें प्रमुख हैं रत्न एवं रत्नाभूषण उद्योग, टैक्सटाइल्स, हैण्ड़ीक्राफ्ट, होटल उद्योग का भी विस्तारीकरण मार्ग प्रशस्त होगा।