जयपुर। मारूति सुजुकी के जयपुर डीलर प्रेम मोटर्स द्वारा बॉडीशॉप का शुभारंभ मालवीय नगर इंडस्ट्रीयल एरिया पर आरंभ किया गया है जो कि अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मारूति सुजुकी के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर-सर्विस पार्थो बैनजी व सीनियर एडवाईजर-सर्विस यासुनारी सुजुकी थे। साथ मारूति सुजुकी के जोनल सर्विस हैड रवि शंकर, रीजनल सर्विस मैनेजर चंद्रजीत वाधवा, प्रेम मोटर्स के चीफ मैनेजिंग डायरेक्टर चरनजीत नागपाल, डायरेक्टर कंवलजीत नागपाल व राजस्थान क्षेत्र के सीईओ विकास शर्मा भी मौजूद रहे। इस बॉडीशॉप में नवीनतम उपकरणों के साथ एक्सप्रेस बॉडीशॉप, क्वालिटी सर्विस व रिपेयर्स, कैशलेस की
सुविधा, कम्प्यूटराइज्ड बॉडी अलाईनमेंट उपकरण, मामूली रिपेयर की मामलों में उसी दिन डिलेवरी, पिक व डॉप की सुविधा, शटल सर्विस द्वारा प्रशिक्षित मैनपॉवर, इंश्योरेंस रिन्यूअल जैसी सुविधायें उपलब्ध है। प्रेम मोटर्स द्वारा जयपुर में 3 शोरूम व 2 वर्कशॉप का संचालन पहले से ही किया जा रहा है।