Home » 35 भूखण्डों की मेगा ई-नीलामी, 360 फोटो व्यू की मिलेगी सुविधा

35 भूखण्डों की मेगा ई-नीलामी, 360 फोटो व्यू की मिलेगी सुविधा

by Business Remedies
0 comment

कोटा। रीको के तत्वाधान में कोटा इकाई में औद्योगिक एवं वाणिज्यिक कुल 35 भूखण्डों के लिए मेगा ई-नीलामी का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 25 औद्योगिक भूखण्ड एवं 10 व्यावसायिक भूखण्ड ई-नीलामी मे रखे गये हैं।
वरिष्ठ उपमहाप्रबन्धक एस.के. गर्ग द्वारा बताया कि केन्द्र सरकार की ओर से जारी की गई रेटिंग आईपीआरएस-2 में कुल 449 औद्योगिक क्षेत्रों को मनोनीत किया गया था, जिसमें से रीको के 30 मनोनीत औद्योगिक क्षेत्रों मे से 25 औ. क्षे. को लीडर कैटेगिरी (टॉप मोस्ट कैटेगिरी) में चुना गया एवं 5 को चैलेंजर कैटेगिरी में चुना गया है। जिसमें इन्द्रप्रस्थ औद्योगिक क्षेत्र, कोटा को लीडर कैटेगिरी (टॉप मोस्ट कैटेगिरी) में चुना गया है।
360 डिग्री का नया फीचर: ई-निलामी को प्रबन्धन द्वारा उद्यमियों को उद्योगों मे निवेश के प्रति आकर्षित करने के लिए सार्थक प्रयास एवं नवाचार किया जा रहे है, जिसमें मुख्यत: रीको द्वारा भूखण्ड का 360 डिग्री फोटो व्यू का नवीन फीचर लाना, रीको द्वारा भूखण्ड की राशि को 11 त्रैमासिक आसान किश्तों में 9 प्रतिशत ब्याज पर जमा करवाना, भूखण्ड आवंटन के तुरंत पश्चात् आवंटी को भूमि का कब्जा देना, लीज डीड करवाना, ई-नीलामी प्रक्रिया में पंजीयन के लिए मौके पर ही उद्यमी को सुविधा प्रदान करना, अलग-अलग स्थानों पर ई-नीलामी के लिए साईट कैम्प लगाना, फेसबुक, यू्ट्यूब, व्हाट्अप, ग्रुप मैसेज आदि नवाचार किये गये है।
रीको द्वारा कोटा जिले के इन्द्रप्रस्थ औ.क्षे., नवीन औ.क्षे. गुण्दी-फतेहपुर, रामगंजमण्डी, एग्रो फूडपार्क प्रथम व द्वितीय, कुबेर (विस्तार) रानपुर, बून्दी जिले के सुमेरगंजमण्डी, जिला बारां के आई.आई.डी. औ.क्षे. बारां एवं बारां औद्योगिक क्षेत्र में कुल 25 औद्योगिक भूखण्ड, 10 दुकानें भूखण्डों का आवंटन ई-नीलामी के माध्यम से किया जा रहा है। धरोहर राशि जमा कराने की तिथि 11.10.2021 से 26.10.2021 तक है तथा ई-नीलामी की तिथि 27.10.2021 से 29.10.2021 तक है।
रीको के वरिष्ठ उपमहाप्रबंधक द्वारा बताया गया कि तहसील रामगंजमण्डी मे नया औद्योगिक क्षेत्र गुण्दी-फतेहपुर विकसित किया गया है जो कि मोडक-रामगंजमण्डी स्टेट हाईवे-9, पर स्थित है एवं निर्माणाधीन दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस-वे से लगभग 3 कि.मी. दूरी पर स्थित है। इस औ.क्षे. में पानी की आपूर्ति हेतु तांकली बांध से पानी आरक्षित किया जा चुका है। कोटा शहर के नजदीक औ.क्षे. कुबेर (विस्तार), रानपुर में मात्र 31 भूखण्ड ही रिक्त है। कोटा शहर के नजदीक भूखण्ड पाने का यह अंतिम अवसर है। यह औ.क्षे. आईआईआईटी से लगता हुआ है। कुबेर विस्तार में भू.सं. जी1-311 एवं 312 को एवं कुुबेर विस्तार के भू.सं. जी1-313 एवं औ.क्षे. गुण्दीफतेपुर के भू.सं. एच-232 को न्यूनतम आरक्षित दर पर ई-नीलामी के माध्यम से आवंटन किया जा रहा है।

You may also like

Leave a Comment

Voice of Trade and Development

Copyright @2023  All Right Reserved – Developed by IJS INFOTECH