Home » मोशन के विद्यार्थियों ने फिर एक बार रचा इतिहास , मोशन एजुकेशन के 5 विद्यार्थियों ने प्रथम 100 टॉपर्स में अपना स्थान बनाने में सफलता हासिल की।

मोशन के विद्यार्थियों ने फिर एक बार रचा इतिहास , मोशन एजुकेशन के 5 विद्यार्थियों ने प्रथम 100 टॉपर्स में अपना स्थान बनाने में सफलता हासिल की।

by Business Remedies
0 comment

बिजऩेस रेमेडीज/कोटा
जेईई एडवांस्ड 2021 का परिणाम 15 अक्टूबर को जारी किया गया है जिसमे मोशन के विद्यार्थियों ने धमाकेदार प्रदर्शन किया। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित जेईई एडवांस्ड का परीक्षा परिणाम शुक्रवार सुबह 10 बजे घोषित किया गया जिसमे कोटा के छात्रों का अभूतपूर्व प्रदर्शन देखने को मिला। मोशन एजुकेशन के 5 विद्यार्थियों ने प्रथम 100 टॉपर्स में अपना स्थान बनाने में सफलता हासिल की। मोशन में जीत जश्न मनाया गया। स्टूडेंट ओर पेरेंट्स के साथ केक काट कर खुशियां बांटी। बच्चे ढोल की थाप पर बहुत थिरके।
मोशन एजुकेशन ने अपनी श्रेष्ठता का परिणाम देते हुए सफलता का परचम लहराया। मोशन एजुकेशन ने एक बार फिर से अपने कथन ‘हमारा विशवास हर विध्यर्थ है खासÓ को सिद्ध कर के दिखाया।
मोशन एजुकेशन के निदेशक नितिन विजय ने बताया की मोशन के छात्रों ने फिर एक बार नए कीर्तिमान स्थापित करते हुए जेईई एडवांस्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन कर नए आयाम दिए। छात्र गुरअमरित सिंह ने आल इंडिया रैंक 26 प्राप्त की है, रुद्रांश ने आल इंडिया रैंक 32 , हर्ष पुनिआ ने आल इंडिया रैंक 61 , तेजस कुमार ने आल इंडिया रैंक 88 और रजत गोलेच्छा ने आल इंडिया रैंक 100 प्राप्त कर मोशन को गौरवान्वित किया। आल इंडिया रैंक 26 प्राप्त करने वाले छात्र गुरअमरित सिंह का कहना है कि मैंने जेईई एडवांस्ड के विशेष टॉपिक्स पर ज्यादा फोकस किया । जेईई एडवांस्ड कि तैयारी में मुझे मोशन कि एक्सपर्ट फैकल्टीज व स्टडी मटेरियल से काफी मदद मिली।
उसने कहा कि मोशन और यहाँ के शिक्षकों के प्रति जो उसकी भावनाएं हैं उन्हें उसके लिए शब्दों में कह पाना मुश्किल ही नहीं बल्कि नामुमकिन है। वे कहते है कि मोशन के ऑफलाइन लेक्टर्स से उन्हें बहुत सहायता मिलीऔर इस सफलता का श्रेय अपने अभिभावकों को, एनवी सर, आर आर डी सर, वी जे सर और एन एस सर को देते हुए धन्यवाद दिया।

You may also like

Leave a Comment

Voice of Trade and Development

Copyright @2023  All Right Reserved – Developed by IJS INFOTECH