Home » विश्व स्तरीय चिकित्सा सुविधा का शहर बना कोटा, 250 बेड के मल्टी सुपर स्पेश्यिलिटी ईथॉस हॉस्पिटल का कोटा में भव्य शुभारंभ

विश्व स्तरीय चिकित्सा सुविधा का शहर बना कोटा, 250 बेड के मल्टी सुपर स्पेश्यिलिटी ईथॉस हॉस्पिटल का कोटा में भव्य शुभारंभ

by Business Remedies
0 comment

बिजऩेस रेमेडीज/कोटा/नि.सं.
कोटा शहर में विश्व स्तरीय सुविधाओं के साथ अत्याधुनिक उपकरण, विशेषज्ञ चिकित्सक, माड्युलर ऑपरेशन थियेटर, इमरजेंसी, फूड कोर्ट, काउंसलर के साथ ही अन्य सुविधाएं एक ही छत के नीचे ईथॉस हॉस्पिटल में उपलब्ध होंगी।
कोटा के स्वामी विवेकानंद नगर स्थित ईथॉस हॉस्पिटल के शुभारंभ के साथ ही अब कोटा व आसपास के मरीजों को कोटा से बाहर जाने की आवश्यकता नहीं होगी। एक ही छत के नीचे सभी चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध होंगी। हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. के.के कटियाल, सीए अरविंद गोयल, प्रदीप दाधीच, जितेन्द्र कुमार गोयल, प्रदीप जैन, प्रकाश जैन व सीओओ डॉ. प्रणय अग्रवाल ने संयुक्त रूप से बताया कि 250 बेड के इस सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में ह्नदय रोग, न्यूरो सर्जरी, न्यूरोलॉजी, गायनी, ऑथोपेडिक, पीडियाट्रिक सहित सभी तरह की चिकित्सा सेवाएं विश्व स्तरीय होंगी। ईथॉस हॉस्पिटल में 128 स्लाइस की सीटी स्केन मशीन लो रेडिएशन के साथ यहां उपलब्ध है, जो कोटा के अन्य चिकित्सालय में नहीं है, साथ ही 4 डी अल्ट्रा साउंड, विश्व स्तरीय लेप्रोस्कॉपी, सुपर प्रीमियम केथ लेब, एक्स-रे मशीन हाई एण्ड अल्ट्रा क्लियर इमेज के साथ हाई स्पीड होगी। कोटा में सर्व सुविधाओं से युक्त इस हॉस्पिटल की शुरूआत मरीजों की सेवार्थ की गई। निदेशकों का कहना हैं कि कोटा में यह पहला ऐसा क्रिटिकल केयर इमरजेंसी चिकत्सालय होगा जहां 24 घंटे विश्व स्तरीय इमरजेंसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। यहां समय-समय पर चिकित्सा शिविर के माध्यम से मरीजों को लाभांवित किया जाएगा। ईथोस हॉस्पिटल के शुभारंभ के अवसर पर रोगियो को उपचार मे 20 प्रतिशत की विशेष रियायत दी जाएगी। कोविड गाइड लाइन के चलते सामान्य रूप से इसका विधिवत शुभारंभ किया गया।
अस्पताल में ये सुविधाएं होंगी उपलब्ध : ईथॉस अस्पताल में मॉड्युलर ऑपरेशन थियेटर, लैप्रोस्कॉपी सुविधाएं, बेरियाटिक एवं रोबोटिक सर्जरी, हृदय रोगियों के लिए 24 घंटे विशेषज्ञों की टीम तैयार रहेगी एवं ह्नदयघात, पेसमेकर, एंजियोप्लास्टी, आदि समस्याओं का त्वरित उपचार हो सकें।
इसके साथ ही क्रिटिकल केयर इमरजेंसी, न्यूरोलॉजी, न्यूरो सर्जरी, जनरल मेडिसिन, गेस्ट्रोएंट्रोलॉजी, एंडोक्राइनोलॉजी, पल्मोनोलॉजी, लैप्रोस्कॉपी सर्जरी, पीडियाट्रिक, गायनेकॉलोजी, नेत्र, दंत रोग, फिजियोथैरेपी, स्किन, मनोचिकित्सा, ऑर्थो सहित सभी तरह की चिकित्सा सुविधाएं यहां अत्याधुनिक उपकरण, चिकित्सका सुविधाएं वर्तमान परिदृष्य को देखते हुए स्थापित की गई हैं।

You may also like

Leave a Comment

Voice of Trade and Development

Copyright @2023  All Right Reserved – Developed by IJS INFOTECH