बिजऩेस रेमेडीज/कोटा
शहर में भीषण गर्मी पड़ रही है और इस तपती गर्मी में भी ट्रैफिक पुलिस अपने दायित्व को सही तरीके से निभा रही हैं। उनके जज्बे को सलाम करते हुए मोशन एजुकेशन की और से सभी 170 यातायात पुलिसकर्मियों को पानी की बोतल, छाता और छाछ आदि का वितरण किया गया।
यह अभियान पुलिस उप अधीक्षक कार्यालय से सुबह शुरू होकर शहर के सभी चौराहों पर दोपहर बाद तक चलता रहा। इस दौरान शहर के विभिन्न चौराहों पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को यातायात पुलिस उप अधीक्षक धर्माराम गिला और निरीक्षक राजेंद्रसिंह कविया की मौजूदगी में गर्मी से राहत के लिए यह सामग्री वितरित की गई। इस दौरान मोशन एजुकेशन के वाइस प्रेसिडेंट शिवप्रकाश विजय, अंकित लाहोटी सहित मोशन टीम के सदस्य मौजूद थे। यातायात पुलिस उप अधीक्षक धर्माराम गिला ने मोशन की इस पहल की सराहना की।
यातायात पुलिस की ओर से शहर को दी जा रही जरूरी सेवाओं के लिए कृतज्ञ महसूस करते हुए जेईई, एडवांस, नीट, नेशनल टैलेंट सर्च एग्जाम-एनटीएसई, जूनियर और सीनियर स्तर के साइंस, मेथ्स ओलंपियाड की तैयारी और कक्षा छह से 12वीं तक मोशन एजुकेशन में कोचिंग के लिए यातायात पुलिसकर्मियों के बच्चों और परिजनों को छात्रवृत्ति देने का निर्णय किया है। इसके लिए स्कॉलरशिप पत्र भी यातायात पुलिसकर्मियों को सौंपा गया।