Home » जयपुर की पांच कंपनियों ने टैली एमएसएमई ऑनर्स में बड़ी जीत हासिल की

जयपुर की पांच कंपनियों ने टैली एमएसएमई ऑनर्स में बड़ी जीत हासिल की

by Business Remedies
0 comment

बिजऩेस रेमेडीज/जयपुर
सॉफ्टवेयर प्रोडक्ट्स इंडस्ट्री में अग्रणी टैली सोल्युशन्स ने आज नोर्थ ज़ोन के लिए ‘एमएसएमई ऑनर्स’ के दूसरे संस्करण के विजेताओं की घोषणा की है। 2000 नामांकनों में से जयपुर की पांच कंपनियों अरिहन्त प्री-फैब प्राइवेट लिमिटेड, भगत मिष्ठान्न भण्डार, 121 फाइनैंस प्राइवेट लिमिटेड, एएच इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड और बिजऩेस एलर्ट इन्फोटेक प्राइवेट लिमिटेड ने बड़ी जीत हासिल की है।
टैली एमएसएमई ऑनर्स, टैली सोल्यूशन्स द्वारा शुरू की गई एक अनूठी पहल है, जिसके तहत उन एमएसएमई (लघु एवं मध्यम उद्यमों) को सम्मानित किया जाता है, जिन्होंने राष्ट्रीय आर्थिक स्तर पर अपनी सर्वश्रेष्ठ प्रथाओं के द्वारा विविधता का प्रदर्शन किया हो। ये सम्मान अन्तर्राष्ट्रीय एमएसएमई दिवस के मौके पर साल में एक बार दिए जाते हैं तथा 250 करोड़ से कम टर्नओवर वाले सभी बिजऩसेज़ जिनके पास जीएसटी रजिस्ट्रेशन है, वे इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
अरिहन्त प्री-फैब लिमिटेड के हैप्पी जैन को महामारी के दौरान मुफ्त इलाज, आर्थिक सहयोग एवं नौकरी के अवसर उपलब्ध कराने के प्रयासों के लिए ‘चैम्पियन ऑफ कॉज़’ कैटेगरी में सम्मानित किया गया। भगत मिष्ठान्न भण्डार से अमित भगत को ‘डिजिटल ट्रांसफॉर्मर’ कैटेगरी में सम्मानित किया गया। अमित लम्बे समय से अकाउन्टिंग एवं इन्वेंटरी मेंटेन करने के लिए पारम्परिक तरीकों का उपयोग कर रहे थे, लेकिन डिजिटल तरीकों को अपनाने से कंपनी की उत्पादकता बहुत अधिक बढ़ गई है। अब कंपनी पांच अन्य लोकेशनों में अपना विस्तार कर चुकी है।
121 फाइनैंस प्राइवेट लिमिटेड से डॉ रवि मोदानी को ‘डिजिटल ट्रांसफॉर्मर’ कैटेगरी में सम्मानित किया गया। उन्होंने एमएसएमई के लिए फाइनैंस को आसान बनाने के लिए तकनीकी समाधानों का विकास किया है, जिससे लम्बी प्रक्रियाएं जैसे फिजिक़ल केवायसी, अकाउन्ट ऑनबोर्डिंग, बैंक से अनुमोदन आदि बेहद आसान हो गए हैं। इसके लिए पूरे सिस्टम में ईआरपी सोल्युशन, एपीआई, ई-सिग्नेचर और डिजिटलीकरण को शामिल किया गया। इससे जहां एक ओर बिजऩेस की उत्पादकता बढ़ी है, वहीं कस्टमर्स भी बेहतर अनुभव पा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर एएच इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड के विजय लोढा, हिमांशु लोढा, और दीपक सेथिया को हॉस्पिटेलिटी ओएस एण्ड ई के लिए सिंगल विंडो समाधान पेश करने के लिए ‘नेक्स्ट जैन आइकन’ कैटेगरी में सम्मानित किया गया है। उनकी सम्पूर्ण ऑटोमेटेड प्रक्रिया के चलते हॉस्पिटेलिटी उद्योग की पूरी प्रक्रिया सेंट्रलाइज़्ड हो गई है।
टैली एमएसएमई ऑनर्स ने अपने दूसरे संस्करण में डीबीएस (डेवलपमेन्ट बैंक ऑफ सिंगापुर लिमिटेड) और रीजनल टे्रड एसोसिएशन्स के सहयोग से जयपुर से 5 तथा देश भर से 97 एमएसएमई को सम्मानित किया। देश के चारों ज़ोनों (पूर्व, पश्चिम, उत्तर और दक्षिण) को कवर करते हुए ये पुरस्कार पांच श्रेणियों में दिए गए: वंडर वुमेन, बिजऩेस मास्ट्रो, नेक्स्ट जैन आइकन, डिजिटल ट्रांसफॉर्मर, चैम्पियन ऑफ कॉज।

You may also like

Leave a Comment

Voice of Trade and Development

Copyright @2023  All Right Reserved – Developed by IJS INFOTECH