Home » हुंडई मोटर इंडिया ने ‘ईवी चार्जिंग स्टेशन’ के लिए टाटा पावर से हाथ मिलाया

हुंडई मोटर इंडिया ने ‘ईवी चार्जिंग स्टेशन’ के लिए टाटा पावर से हाथ मिलाया

by Business Remedies
0 comment

गुरुग्राम/एजेंसी। देश की पहली स्मार्ट मोबिलिटी सेवा प्रदाता एवं अपनी शुरुआत से ही यात्री कारों की सबसे बड़ी निर्यातक हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने भारत की सबसे बड़ी इंटीग्रेटेड पावर कंपनी व अग्रणी ईवी चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोवाइडर टाटा पावर के साथ रणनीतिक गठजोड़ का एलान किया है। इसके तहत हुंडई भारत में अपने डीलरशिप पर ईवी चार्जिंग नेटवर्क को मजबूत करेगी और ईवी को बढ़ावा देगी। इस गठजोड़ के माध्यम से हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड क्वालिटी चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर के विस्तार में अहम भागीदार बनकर सामने आएगी।

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के एमडी व सीईओ उनसू किम और टाटा पावर के सीईओ व एमडी डॉ. प्रवीर सिन्हा की उपस्थिति में हरियाणा के गुरुग्राम स्थित एचएमआईएल के मुख्यालय में हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड एवं टाटा पावर ने इस एमओयू पर हस्ताक्षर किए। एचएमआईएल के पास इस समय 29 शहरों में 34 ईवी डीलर्स का नेटवर्क है, जहां एसी 7.2 किलोवाट के चार्जर्स हैं और कंपनी देशभर में अपने डीलरशिप नेटवर्क में चार्जिंग इन्फ्रा को विस्तार देने का लक्ष्य लेकर चल रही है। डीसी 60 किलोवाट चार्जर से वाहन की चार्जिंग में लगने वाला समय एसी 7.2 किलोवाट चार्जर की तुलना में बहुत कम होता है। इन डीसी 60 किलोवाट चार्जिंग स्टेशनों से ग्राहकों की सहूलियत बढ़ेगी।

इस मौके पर हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के एमडी व सीईओ उनसू किम ने कहा, ‘हुंडई के ग्लोबल विजन ‘प्रोग्रेस फॉर ह्यूमैनिटी’ को साकार करते हुए और हमारे नए ब्रांड डायरेक्शन ‘बियॉन्ड मोबिलिटी’के अनुरूप हुंडई मोटर इंडिया को टाटा पावर के साथ साझेदारी का एलान करते हुए खुशी का अनुभव हो रहा है। इसके तहत हम देश में ईवी इकोसिस्टम को मजबूत करेंगे और सस्टेनेबल ट्रांसपोर्टेशन को लेकर लोगों की अवधारणा में बदलाव करते हुए आर्थिक समृद्धि एवं सामाजिक कल्याण के साथ सामाजिक दायित्व को इंटीग्रेट करने के हुंडई के विजन को साकार करेंगे। इस तरह की रणनीतिक साझेदारी इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने की गति को तेज करने में मददगार होगी, जिससे कार्बन न्यूट्रलिटी को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर लक्ष्य को प्राप्त करना संभव होगा। यह पार्टनरशिप एचएमआईएल डीलरशिप पर एंड-टु-एंड ईवी चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर के साथ-साथ एचएमआईएल के ईवी ग्राहकों को होम चार्जिंग की सुविधा देते हुए देश में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लक्ष्य की दिशा में बढऩे में मददगार होगी। इससे ग्राहकों की सहूलियत बढ़ेगी और वे तेजी से इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाएंगे।’

इस साझेदारी पर टाटा पावर के सीईओ व एमडी डॉ. प्रवीर सिन्हा ने कहा,’हुंडई मोटर इंडिया के साथ हमारी साझेदारी भारत सरकार के नेशनल इलेक्ट्रिक मोबिलिटी मिशन प्लान के अनुरूप है और देश के क्लीन एनर्जी एवं नेट जीरो के लक्ष्य की दिशा में हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक है।

 

 

You may also like

Leave a Comment

Voice of Trade and Development

Copyright @2023  All Right Reserved – Developed by IJS INFOTECH